सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
क्षेत्रीय अभिलेखागार नैनीताल के तत्वावधान में यहां अमृत महोत्सव के तहत अभिलेख प्रदर्शनी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अभिलेख राष्ट्र की अमूल्य सांस्कृतिक निधि है। इसे संवारना सभी का कर्तव्य है।
जीआईसी बागेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में बागेश्वर की भूमिका अहम रही है। कुली बेगार आंदोलन इसका उदाहरण है। विशिष्ट अतिथि डायट के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला ने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षक तथा अभिभावकों समेत लोगों को जागरूक करने में यह प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित होगी। क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में जानकारी देना है। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद तेवाड़ी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दीप चंद्र जोशी ने किया। इस अवसर पर मोहिता बिनवाल, सभासद प्रेम हरड़िया, रवि जोशी, संदीप जोशी, वृक्ष पुरुष किशन मलड़ा, पीतांबर कुमार, वीरेंद्र बरगली, दिनेश राम, जीतेंद्र लोहनी, आदि मौजूद रहे।