Bageshwar News: पुलिस भर्ती के लिए युवाओं को मुफ्त में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण शुरू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरपुलिस में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। पुलिस लाइन पर मंगलवार को…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। पुलिस लाइन पर मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने युवा वर्ग को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

वर्तमान में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पुलिस विभाग के अंतर्गत उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी संवर्ग के जनपदीय पुलिस, पीएसी, आइआरबी, फायरमैन, पुलिस दूरसंचार में पुरुष, महिला की सीधी भर्ती प्रचलित है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने भर्ती में आवेदन कर चुके युवा-युवतियों के लिए निश्शुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि शारीरिक परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। जिसमें 40 युवक और 38 युवतियों ने भागीदारी की। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवराज सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक पान सिंह, किशन सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह कंडारी, कांस्टेबल संदीप मेहता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *