रंग-तरंग : होली के मनमोहक गीत, लोक नृत्यों ने किया अभिभूत, शानदार

✒️ शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में होली के कार्यक्रमों की धूम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर के शारदा पब्लिक स्कूल होली के अवसर पर आयोजित ‘रंग-तरंग’…

शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में होली के कार्यक्रमों की धूम

✒️ शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में होली के कार्यक्रमों की धूम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर के शारदा पब्लिक स्कूल होली के अवसर पर आयोजित ‘रंग-तरंग’ कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने होली की एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्र​स्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। गीत-नृत्य आदि की प्रस्तुति पर बच्चों ने जहां खूब वाहवाही बटोरी, वहीं होली मिलन पर नगर के तमाम गणमान्य जनों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर व गले मिलकर शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ आमंत्रित अतिथियों द्वारा सांकेतिक चीर बंधन के साथ हुआ। विद्यालय के बच्चों ने रंगमंच पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने ‘फागुन आयो रे’ में होली गायन की शानदार प्रस्तुति दी। इसके पश्चात सूफी डांस ने माहौल को होली के रंग में रंग डाला। अन्य प्रस्तुतियों में कत्थक डांस, बृज की होली, कुमाउंनी डांस आदि भी अत्यंत सराहनीय रहा।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा की होली देशभर में अपनी एक अलग पहचान रखती है और यहां की बैठकी होली एक अलग रंग बिखेरने का काम करती है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ने का प्रयास कर रही है। अपनी संस्कृति को जानने व पहचानने के लिए शारदा स्कूल का यह प्रयास सराहनीय है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि होली गीत-नृत्य आदि के माध्यम से जहां बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शित हुई, वहीं नव पीढ़ी अपनी संस्कृति से रूबरू हो पाई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तमाम प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है। विद्यालय के कई बच्चों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम का संचालन गीता जोशी पंत व निकीता साह ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व सांसद राज्य सभा प्रदीप टम्टा, एडवोकेट शेखर लखचौरा, एडवाकेट भूपेंद्र मियान, एडवाकेट कुंवर बिष्ट, आनंद बगड़वाल, एडवाकेट केवल सती, एडवोकेट जमन सिंह बिष्ट, रीता दुर्गापाल, बी.एस मनकोटी, परितोष जोशी, नीता उपाध्याय, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, आशुतोष पंत, नित्य योगा महानंदा, आशा डिसूजा, डॉ. एच.डी कांडपाल, विनोद सती, अभिनव असवाल, नीरज पांगती, वैभव जोशी, संतोष कुमार समेत समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *