Video : जंगल की आग की चपेट में आया लोडेड ट्रक, 60 कुंतल अनाज स्वाहा

आननफानन में डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन आग से बचाये दमकल दस्ते ने किया आग पर काबू सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर : पिंडारी मोटरमार्ग में कठायतबाड़ा…

जंगल की आग की चपेट में आया लोडेड ट्रक
आननफानन में डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन आग से बचाये

दमकल दस्ते ने किया आग पर काबू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर : पिंडारी मोटरमार्ग में कठायतबाड़ा के पास सड़क किनारे राशन से भरा एक ट्रक आग की भेंट चढ़ गया। समय पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती, तो ट्रक के पीछे खड़े 22 छोटे-बड़े वाहन भी आग की चपेट में आ जाते। दमकल विभाग ने आग पर काबू किया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि वन विभाग ने जंगल की आग के बजाए नाप भूमि से आग फैलने की बात की है।

जंगल की आग की चपेट में आया लोडेड ट्रक, Watch Video

गनीमत यह रही कि जिस समय हादसा हुआ ट्रक में कोई नहीं मौजूद नहीं था। गाड़ी में खाद्य सामग्री, राशन व दुकान का सामान लदा था। जिसका भार लगभग 60 कुंतल था। इस अग्निकांड में ट्रक चालक को लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वाहन पंकज भट्ट निवासी जागेश्वर हाल निवासी कठायतवाड़ा कॉलेज गेट पर परचून की दुकान वालों का है। जो कठायतवाड़ा से आगे मोड पर खड़ा।

जागेश्वर अल्मोड़ा निवासी पंकज भट्ट हाल निवासी कठायतवाड़ा कॉलेज गेट पर परचून की दुकान वालों का ट्रक संख्या यूके-01-सीए-0633 कठायतवाड़ा से आगे मोड़ पर खड़ा था। रविवार की शाम करीब चार बजे जंगल से फैली आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया। वाहन स्वामी ने बताया कि वाहन में करीब छह लाख का सामान था। आग लगने की सूचना मिलते ही कोतवाल कैलाश सिंह नेगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जहां ट्रक जला था वहां पर कई गाड़ियां और खड़ी थी। सभी वाहनों का ऑनलाइन नंबर लेकर उनके चालकों को मौके पर बुलाया और कुछ वाहनों को धक्का देकर साइड किया गया और बड़ा हादसा होने से बचाया, अन्यथा कई अन्य वाहनों में आग लग सकती थी। उन्होंने बताया कि जंगल की आग से ट्रक जला है। अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत और उनकी फायर की टीम ने आग पर काबू पाया। इधर रेंजर एसएस करायत ने बताया कि आग नाप भूमि से सिविल भूमि में फैली। इस आग से वाहन चपेट में आया है।

जंगल की आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *