NainitalUttarakhand
रामनगर : चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
रामनगर। रामनगर रोडवेज बस अड्डा लखनपुर के समीप से ग्राम-चोरपानी निवासी हरीश चंद्र ध्यानी की बाइक संख्या UA 04E-2466 एक दिन पूर्व चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना हरीश चंद्र ध्यानी ने रामनगर कोतवाली पुलिस को दी थी। सूचना के उपरांत पुलिस टीमें खोजबीन में लगीं थीं। जिसमें पुलिस ने दो लोगों अरशद अंसारी निवासी बड़ी मस्जिद के सामने खताड़ी और अमन कुमार निवासी इंदिरा कॉलोनी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।