रामनगर। यहां ग्राम ढेला के जंगल में गुरुवार को 10 पहले लापता हुए व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर कोतवाली पहुंचे परिजनों ने व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त रामनगर निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला खताड़ी 42 वर्षीय मोहम्मद मुस्तकीम के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार खताड़ी निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र इजराइल 7 अक्टूबर को ढेला में किसी रिजॉर्ट में पत्थर घिसाई का काम करने के लिए गया था लेकिन इसके बाद मुस्तकीम घर वापस नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि मंगलवार को ढेला के जंगल में परिजनों को उसका मोबाइल और चप्पल मिले।
दुःखद : उत्तराखंड के दो जवान पुंछ मुठभेड़ में शहीद
इस पर गुरुवार को फिर से वन कर्मियों, पुलिस और परिजनों ने ढेला के जंगल में मुस्तकीम की तलाश की। तलाश में टीम को एक शव मिला। इसके बाद परिजन, पुलिस और वन विभाग की टीम शव को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा।
उत्तराखंड : पेयजल मंत्री की फ्लीट में चल रही गाडी का हुआ ब्रेक फेल, जा रहे थे कार्यक्रम में