हल्द्वानी। नैनीताल जिले की पुलिस ने साफ किया है आज प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में मारे गए व्यक्ति का उत्तराखंड से कोई संबंध नहीं है। आज दोपहर से ही सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आ रही थी कि उत्तराखंड का एक किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान मारा गया है। उधम सिंह नगर में सोशल मीडिया पर कहा गया कि मृतक बाजपुर का था जबकि नैनीताल जिले में प्रचार किया गया कि मृतक नैनीताल जिले के रामनगर का रहने वाला था।
अब पुलिस ने साफ किया है कि दिल्ली में हुई किसानों की ट्रेक्टर परेड में नवरीत सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम डिबडिबा निवासी जिला रामपुर,यूपी की मृत्यु होने की घटना के सम्बन्ध में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म यह पोस्ट डाली गयी कि मृतक नवरीत सिंह रामनगर उत्तराखण्ड का निवासी है। जो कि सूचना पूर्णरूप से गलत एवं भ्रामक है। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें व किसी को भी शहर, गाँव का माहौल खराब न करने दें।
जनपद नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया सैल द्वारा लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है तथा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर झूठी एवं भ्रामक अफवाहें फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कठोर दण्डत्मक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक अफवाहों पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया न करें।