Covid-19DehradunUttarakhand
corona bulletin : आज पौड़ी गढ़वाल ने पकड़ी रफ्तार, जानें अपने जिले का हाल

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 49 नए मामले सामने आये है जबकि 33 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 296 पहुंच गई है।
राज्य में अबतक कोरोना के आंकड़ों की कुल संख्या 343310 पहुंच गई है जिसमें से 329554 मरीजों ने जंग जीत ली हैं, 6071 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7389 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
Big Breaking : 5 लाख के गांजे के साथ किशोर गिरफ्तार, स्कूली बच्चे थे इसके कस्टमर
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
पौड़ी गढ़वाल में 20
देहरादून में 10
पिथौरागढ़ में 4
उत्तरकाशी में 5
चंपावत में 2
हरिद्वार में 2
उधम सिंह नगर में 2
अल्मोड़ा में 1
बागेश्वर में 1
चमोली में 1
नैनीताल में 1
टिहरी गढ़वाल में 0
रुद्रप्रयाग में 0
Big Breaking : सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट बना कार चोर गिरोह का सरगना, 06 गिरफ्तार