मौसम का ताजा अपडेट : उत्तराखंड में अगले चार दिन जमकर बरसेंगे मेघ

उत्तराखंड मौसम का ताजा अपडेट : अगले चार दिन इन जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी उत्तराखंड मौसम अपडेट | उत्तराखंड में मौसम को…

मौसम का ताजा अपडेट : उत्तराखंड में अगले चार दिन जमकर बरसेंगे मेघ



उत्तराखंड मौसम का ताजा अपडेट : अगले चार दिन इन जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड मौसम अपडेट | उत्तराखंड में मौसम को लेकर विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया हैं, राज्य के 6 जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट तो वहीं 6 जिलों में येलो अलर्ट जबकि एक जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले एक सप्ताह से प्रदेशभर में हो रही बरसात से सैकड़ों सड़कें बंद हैं और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

13 और 14 अगस्त को राज्य के टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने को लेकर रेड अलर्ट जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट इसके अलावा हरिद्वार जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

15 और 16 अगस्त को राज्य के टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार जिलों में बारिश को लेकर येलो जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं, लिहाजा आपदा प्रबंधन केंद्र और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि वह भूस्खलन व संवेदनशील क्षेत्रों में न जाए साथी नदियों के किनारे तथा सड़कों में बहने वाले गधेरे और रपटों को ना पार करें।

चंपावत के नए जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने लिया चार्ज Click Now
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *