— पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर ज्यादा चर्चा
— ब्लाक प्रमुख व सीडीओ ने दिए समस्याओं के शीघ्र निदान के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के चौखुटिया ब्लाक सभागार में आज ब्लाक प्रमुख किरण बिष्ट की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। जिसमें तमाम सदस्यों ने एक ओर कुछ विभागों के कार्यों पर सख्त नाराजगी जताई, तो दूसरी ओर अपने—अपने क्षेत्र की समस्याओं का अंबार लगा दिया और इन समस्याओं के निराकरण में पुरजोर मांग उठाई। ज्यादातर समस्याएं जल जीवन मिशन, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी रहीं। ब्लाक प्रमुख किरण बिष्ट तथा मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक में जल जीवन मिशन, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न बुनियादी समस्याओं पर चर्चा हुई। जिसमें सदस्यों ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों पर असंतोष जताते हुए कहा कि बिना विश्वास में लिए लाइनें बिछाने का काम हो रहा है। सदस्यों स्टैंण्ड पोस्ट लगाने में गड़बड़ी का मामला भी उठाया। ग्राम प्रधान संगठन ने विकासखंड में स्थाई खंड विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी समेत अन्य रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र नियुक्ति करवाने की मांग उठाई। सदस्यों ने चांदीखेत ग्राम समूह पेयजल योजना की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए दंतोला, महतगांव के लिए अलग-अलग पेयजल लाईनों की मांग रखी। विद्युत विभाग के कार्यों पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने पूरे ब्लाक में पेड़ों की लापिंग कर लाइनों को दुरुस्त करने तथा चौना, कनोणी, नागाड़, जेठुआ, सिमलखेत, चौकुड़ी, कबडोली, नौगांव आदि जगहों लो वोल्टेज की समस्या दूर करने तथा जीर्ण-क्षीण पोलों व झूलते तारों को ठीक करने की मांग उठाई। बैठक में मोटर मार्गाे में गड्ढामुक्त करने, नालियों का निर्माण करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित करने, शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने व विद्यालय भवनों का नव निर्माण की मांग सदस्यों ने उठाई।
सदन में ब्लाक प्रमुख ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सदस्यों द्वारा सदन में उठाई गई समस्याओं का तत्काल संज्ञान लें और उनका निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों तत्काल उक्त समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। सीडीओ अंशुल सिंह ने जल जीवन मिशन को पेयजल के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि योजनाओं के निर्माण में कोताही और इससे जुड़े हर परिवार को पेयजल उपलब्ध नहीं होने का जिम्मेदार संबंधित अभियंताओं को माना जाएगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी से विभागीय अभियंताओं के साथ गांव-गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनी योजना के निरीक्षण करने के निर्देश दिये। क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए सीडीओ ने आश्वासन दिया कि हर सोमवार को चौखुटिया सब स्टेशन में कैंप लगाया जाएगा तथा मासी में माह में 02 दिन सहायक अभियंता की मौजूदगी में कैंप लगाया जाएगा, जिनमें समस्याओं का बिजली संबंधी दिक्कतों का समाधान होगा।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख गीता बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख हरीश रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत, जिला पंचायत सदस्य रमादेवी, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, एसडीएम जयवर्धन शर्मा, प्रधान संगठन अध्यक्ष पवन पांडे, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पाण्डे सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी दिलमणि जोशी ने किया।