उत्तरकाशी : विकासखंड पुरोला में आज बंद रहेंगे स्कूल, डीएम के आदेश

CNE DESK | उत्तराखंड के कई जिलों में देर रात से भारी बारिश का दौर जारी है, ताजा जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी जिले के बड़कोट…

अभी-अभी : उत्तराखंड के इन तीन जिलों में भी स्कूलों की छुट्टी का आदेश

CNE DESK | उत्तराखंड के कई जिलों में देर रात से भारी बारिश का दौर जारी है, ताजा जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में भारी बारिश के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी मलबा आ गया है। जिसके कारण एक स्कूल में भी पानी भर गया है। स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है राहत कार्य जारी है।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि विकासखंड पुरोला में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में आज 22 जुलाई 2023 को अवकाश घोषित किया जाता है। जिस कारण विकासखंड पुरोला में आज कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश रहेगा।

उत्तरकाशी जिला प्रशासन के मुताबिक, यमुनोत्री हाईवे छटांगा सहित कई स्थानों पर मलबा आने से बंद हो गया है, जिससे यात्री और स्थानीय लोग मार्ग पर फंसे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *