सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा नव वर्ष 2022 के आगमन की प्रतीक्षा में है। नए साल के स्वागत में नगर के सुप्रसिद्ध व प्रतिष्ठित होटल शिखर सहित तमाम होटल—रिसोर्ट काफी आकर्षक ढंग से सजाये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा अपनी समृद्धकालीन सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक छटा, ऐतिहासिक देव मंदिरों के चलते हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। 31 के जश्न के लिए यहां के अधिकांश होटल, रिसोर्ट में तैयारी चल रही है। होटल प्रबंधकों ने सैलानियों के मनोरंजन के लिए भरपूर इंतजाम किये हैं। (आगे पढ़ें, ख़बर जारी है)
आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल पूरी तरह तैयार हैं, वहीं होटल शिखर सहित जनपद के अधिकांश होटलों में न्यू इयर के लिए एडवांस बुकिंग भी चल रही है। होटल शिखर के स्वामी राजेश बिष्ट ने बताया कि प्रति वर्ष न्यू इयर व क्रिसमस पर होटल को विशेष तौर पर सजाया जाता है। उन्होंने कहा कि हालांकि नैनीताल की तरह 31 को लेकर अल्मोड़ा में उतने पर्यटक नहीं जुटते, फिर भी बुकिंग हो रही है। न्यू इयर जश्न के लिए पर्यटकों की प्राथमिकता आज भी नैनीताल है, यहां उतना क्रेज नहीं होता। इसके बावजूद काफी पर्यटक जनपद में भी पहुंचते हैं। उम्मीद है कि इस साल कारोबार बेहतर रहेगा। (आगे पढ़ें, ख़बर जारी है)
ज्ञात रहे कि कोरोना काल में होटल—रिसोर्ट स्वामियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी पड़ने के बाद अब पुन: पर्यटक यहां आ रहे हैं। जहां तक अल्मोड़ा की बात है कसार देवी, बिनसर आदि पर्यटन स्थलों के अलावा हिमालय दर्शन के लिए लोग यहां अन्य प्रदेशों से पहुंचते हैं। होटल कारोबारियों का कहना है कि कोरोना के बाद पर्यटन में सुधार आया है। सैलानी पहाड़ का रूख कर रहे हैं। अतएव उन्हें उम्मीद है कि 31 को जहां काफी संख्या में पर्यटक आयेंगे, वहीं नया साल अच्छा बीतेगा।
ज्ञात रहे कि अल्मोड़ा में अधिकांश दिल्ली, नोएडा, उत्तर प्रदेश, मुंबई के अलावा उत्तराखंड के कई अन्य क्षेत्रों से भी सैलानी नया साल मनाने आते हैं। जिसको लेकर होटलों में कुमाउनी व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाती है। इधर जिला प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रशासन ने होटल कारोबारियों और सैलानियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।