प्रीति प्रियदर्शनी ने संभाला एसएसपी नैनीताल का पदभार, इन कामों पर रहेगा जोर

नैनीताल। 2012 आर आर बैच की आईपीएस प्रीति प्रियदर्शिनी ने नैनीताल एसएसपी का पदभार सम्भाल लिया है। उन्होंने अपनी प्राथमिकतायें गिनाते हुये बताया कि विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का पुलिस द्वारा समयानुसार निस्तारण कराया जायेगा। महिलाओं से संबंधित अपराधों में जल्दी से जल्दी सजा दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी
उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के किए अभियान को और तेज करने का फैसला किया है। उनके अनुसार नशे के प्रति बच्चों एवं युवाओं को जागरूक किया जायेगा साथ ही जनपद स्तरीय अभियान चलाकर नशे के तस्करों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं एवं यातायात व्यवस्थाओं के सुगम संचालन के लिये गणमान्य लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनके सुझावों के आधार पर नई यातायात योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा।
उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम और जन-जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किये जाने पर जोर दिया। जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण कर उनकी हर संभव सहायता करने के प्रयास किये जायेंगे। पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटियों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग एवं अनुशासन के साथ करें इस ओर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये जायेंगे।