किच्छा। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव एवं राष्ट्रीय मिल्ट्री एकेडमी की परीक्षा में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले क्रमश: प्रतीक सक्सेना व कार्तिक पंत को विधायक राजेश शुक्ला ने सम्मानित किया। विधायक शुक्ला ने दोनों बच्चों को स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दें कि उत्तरांचल कॉलोनी निवासी प्रतीक सक्सेना ने 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में अपने शानदार भाषण से उत्तराखंड को जूरी अवार्ड कैटैगिरी में पहला और ऑल ओवर रैंक में चौथा स्थान दिलाया है। इसके लिए उन्हें मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, खेल मंत्री किरेन रिजिजू व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा प्रतीक को पचास हजार रूपए की धनराशि का चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट कर उनका हौसला भी बढ़ाया है। वहीं बंडिया निवासी कार्तिक पंत ने राष्ट्रीय मिल्ट्री एकेडमी की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इसकी जानकारी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे विधायक राजेश शुक्ला ने दोनों बच्चों को स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतीक ने अपने भाषण से पीएम नरेंद्र मोदी को भी आकर्षित किया है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। आज देश के युवाओं को प्रतीक के विचारों को सुनना चाहिए क्योंकि देश का युवा ही देश की दशा और दिशा को बदल सकता है। वहीं प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष हरीश पंत के पोते कार्तिक पंत ने राष्ट्रीय मिलट्री एकेडमी की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जोकि बहुत खुशी की बात है। दोनों ही बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विधायक ने दूसरे युवाओं ने इन बच्चों से सीख लेने की अपील भी की है।
देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान