टिहरी। सरकार द्वारा शादी समारोह में केवल 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। यदि इससे अधिक सम्मलित हुए तो अब सखत कार्रवाई होगी। ऐसा संदेश अब तमाम जनपदों में प्रशासन स्तर पर दिये जाने लगा है। इसी क्रम में नई टिहरी के थत्यूड़ में एक बरात में 80 से अधिक लोगों के शामिल होने पर पुलिस ने कोविड दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर दूल्हे के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थत्यूड़ पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम किंशु से कफुल्टा जा रही एक बरात में 20 से अधिक छोटे-बड़े वाहन शामिल थे। चेकिंग करने पर वाहनों में 80 से 90 लोग शामिल मिले। तय संख्या से अधिक मेहमान ले जाने पर पुलिस ने दूल्हे के पिता जबर सिंह निवासी ग्राम किंशु के खिलाफ कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि अभी तक नियमों का उल्लंघन करने पर 10 चालान और 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा। शादी—बारातों पर पुलिस की नजर रहेगी।