AlmoraNainitalUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज ब्रेकिंग : अल्मोड़ा के कैदी की इलाज के दौरान मौत, सांस लेने में थी दिक्कत, एसटीएच में था भर्ती

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। संपूर्णानंद केन्द्रीय कारागार के कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसको सांस लेने में दिक्कत के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था। अल्मोड़ा जिले के रहने वाले 50 वर्षीय 8 साल की सजा कैदी कृपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह को कुछ समय से सांस लेने में दिक्कत थी। इस पर 17 अगस्त उसे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जेल अधीक्षक दादी राम मौर्य ने बताया कि दिसम्बर माह में कृपाल सिंह को हरिद्वार जेल से सितारगंज सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। बताया कि कृपाल को 2015 में आठ साल की सजा हुई थी। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?