मां नैना देवी मंदिर में रील बनाने महिला ने मांगी माफी, डिलीट किया वीडियो

नैनीताल। मां नैना देवी मंदिर में अश्लील डांस रील बना उसे वायरल करने वाली महिला ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए मंदिर प्रशासन से माफी…

नैना देवी मंदिर में रील बनाने महिला ने मांगी माफी

नैनीताल। मां नैना देवी मंदिर में अश्लील डांस रील बना उसे वायरल करने वाली महिला ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए मंदिर प्रशासन से माफी मांग ली है। वहीं, मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही तमाम लोगों को मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस एक महिला ने अमर्यादित कपड़ों में मंदिर प्रांगण में डांस करते हुए रील बनाई। जिसके बाद महिला द्वारा उक्त वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया।

महिला ने कहा गलती हो गई

मंदिर प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। आज उक्त महिला द्वारा माफी नामा मंदिर प्रशासन को दिया गया। जिसमें महिला ने कहा कि उसके द्वारा भूलवश इस तरीके का वीडियो बना। वह सभी श्रद्धालु और मंदिर प्रशासन से इस कृत्य के क्षमा याचना करती है।

महिला ने बताया कि उसके द्वारा सोशल मीडिया में डाली गई पोस्ट को भी हटा दिया गया है। वहीं मंदिर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आने वाले समय में मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही भक्तजनों से अपील की है की मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करें।

मंदिर परिसर में वीडियो/फोटो शूट किया तो मोबाइल हेागा जब्त

चेतावन दी कि अगर मंदिर परिसर में कोई भी व्यक्ति फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करता हुआ पाया जाएगा तो उसके मोबाइल कैमरा जब्त करने के साथ ही आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *