हल्द्वानी न्यूज : नैनीताल जिले में बनेंगे नए 12 हाइटैक शौचालय

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा जनमानस एंव पर्यटकों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में प्रस्तावित शौचालयों को शासन से मिली स्वीकृति। मास्टर प्लान…

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा जनमानस एंव पर्यटकों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में प्रस्तावित शौचालयों को शासन से मिली स्वीकृति। मास्टर प्लान के अन्तर्गत जनपद नैनीताल में शासन द्वारा 12 शौचालयों निर्माण के लिए 4 करोड़ 5 लाख 33 हजार की धनराशि स्वीकृति कर अवमुक्त कर दिए हैं। नैनीताल प्रथम जनपद है जिसे मास्टर प्लान के तहत शौचालयों हेतु धनराशि उपलब्ध हुई है।

जिलाधिकारी बंसल के विशेष प्रयासों से व बार-बार शासन से पत्राचार करने व वार्ता करने के उपरान्त शौचालयों की स्वीकृति मिली है। हाईटेक शौचालयों का स्थान चयन स्वंय जिलाधिकारी द्वारा किया गया है जिससे दोहरा लाभ मिलेगा जहां एक ओर स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा वहीं जनपद में आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान के अन्तर्गत जनपद में पर्यटन विभाग द्वारा 12 हाईटैक शौचालय बनाये जायेगे, जिसके लिए शासन से 405.33 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हाईटैक शौचालय ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी, तहसील परिसर हल्द्वानी, निकट महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, निकट बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, समीप पर्यटक आवास गृह मुक्तेश्वर, कलैक्ट्रेट परिसर नैनीताल, रूसी बाईपास, माल रोड़ नैनीताल, नारायण नगर (सरिताताल), मैट्रोपोल कम्पाउण्ड मल्लीताल,सुयालबाड़ी हाईवे, क्वारब/ खैरना हाईवे पर बनाये जायेंगे।

बंसल ने निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्था कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व विस्तृत आगणन, मानचित्र, सक्षम अधिकारी से प्राविधिक स्वीकृति प्राप्त करनी आवश्यक होगी तथा जिस मद में धनराशि स्वीकृत है, उसी मद में व्यय करनी होगी, कार्य करने से पूर्व समस्त तकनीकी दृष्टि से समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर विभाग द्वारा प्रचलित दरों, विशिष्टियों को ध्यान में रखते हुए कार्य सम्पादित करने के निर्देश भी दिये। उन्हांेने निर्देशित किया कि मानको के अनुरूप सामाग्री का प्रयोग किया जाय तथा सामाग्री का परीक्षण प्रयोगशाला में अवश्य किया जाये। उन्होंने कहा कि आगणन में प्राविधानित डिजायन एंव मात्राओं हेतु संबंधित कार्यदायी संस्था का उत्तरदायित्व होगा।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *