ALMORA BREAKING NEWS: खेरदा गांव में ट्रांसफार्मर में लगी आग जंगल में फैली, ग्रामीणों ने दिया सूझबूझ परिचय, एक घंटे की मशक्कत से पाया आग पर काबू
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर के निकटवर्ती क्षेत्र एवं लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत खेरदा गांव में स्थित ट्रांसफार्मर में आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक आग लग गई। आग आसपास जंगल में फैल गई, जिससे करीब स्थित रिहायशी मकानों के लोग सकते में आ गए। आनन-फानन में ग्रामीण जुटे और उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिससे राहत की सांस ली।
हुआं यूं कि ग्राम खेरदा में सड़क से लगे 25 केवी ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग हुई और ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इससे उठी चिंगारियों से आसपास घासफूस सुलग गई और देखते ही देखते आग ने जंगल की ओर रुख कर लिया। इससे आसपास के ग्रामीण सकते में आ गए। एक के बाद एक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। किसी ने बर्तनों में पानी डाला, तो किसी ने मिट्टी डाली। चिंता की बात ये थी कि आसपास करीब दो दर्जन आवासीय मकान मौजूद हैं। समीप रहने वाली कविता रावत एवं भूमिका जोशी समेत कई अन्य लोग मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए। अल्मोड़ा से वाहन में लमगड़ा की ओर जा रहे कांग्रेस के अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने भी यह घटना देखी, तो रूककर आग बुझाने में सहयोग किया। खेरदा के पूर्व प्रधान सुनील जोशी ने भी काफी सहयोग दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बिना फायर ब्रिगेड की मदद से लोगों ने आग पर काबू पा लिया। यदि ग्रामीण सूझबूझ का परिचय नहीं देते तो यह आग काफी फैलकर नुकसानदेह हो सकती थी।