Covid-19DelhiNational

देश ने पिछले वर्ष भी कोरोना को हाराया था और उन्हीं सिद्धांतों पर एक बार फिर इस महामारी को हरा सकते हैं – पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना महामारी के निरंतर बढते प्रकोप से निपटने के लिए जांच, संपर्कों का पता लगाने और उपचार के तीन सूत्री फार्मूलें का कोई विकल्प नहीं है और इस पर और अधिक तेजी से काम किये जाने की जरूरत है।

मोदी ने शनिवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति और इससे निपटने के लिए दवा, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर तथा अन्य उपकरणों और टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की।

ब्रेकिंग न्यूज़ : रायपुर के अस्पताल में लगी आग, कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत

उन्होंने कहा कि देश ने एकजुट होकर पिछले वर्ष भी कोरोना को हाराया था और हम उन्हीं सिद्धांतों पर और अधिक तेजी से तथा तालमेल के साथ चलकर एक बार फिर इस महामारी को हरा सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के तीन सूत्री फार्मूंले का कोई विकल्प नहीं है। बीमारी का जल्दी पता लगाकर, उचित टेस्टिंग तथा संपर्कों का पता लगाकर हम मृत्यु दर में कमी ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को लोगों की चिंताओं तथा जरूरतों के प्रति और अधिक संवेदनशील होना पड़ेगा।

विश्व में अब तक 30 लाख जानें लील गया कोरोना, हर दिन हो रही 12 हजार से अधिक मौतें, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्यों के साथ करीबी तालमेल की बहुत अधिक जरूरत है और साथ ही यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी रोगियों को अस्पताल में भर्ती किया जाये और उनका समुचित उपचार हो। इसके लिए उन्होंने अस्थायी अस्प्तालों में अतिरिक्त बिस्तरों और आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने पर बल दिया।

जंगल की आग की भेंट चढ़ गया 8 कमरों का आवासीय मकान, 4 लाख की नगदी समेत लाखों का सामान खाक, 9 बकरियां जिंदा जली

उन्होंने दवा उद्योग से भी पूरी क्षमता के साथ दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा अन्य दवाओं की आपूर्ति की भी समीक्षा की गयी। बैठक में इस बात की जानकारी दी गयी कि इस इंजेक्शन का उत्पादन दोगुना करने की दिशा में कदम उठाये जा चुके हैं। उन्होंने दवाओं की कालाबाजारी से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने को भी कहा। ऑक्सीजन की उपलब्धता बढाने तथा उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी व्यापक स्तर पर बातचीत हुई।

कोरोना पर राजनीति : पीयूष गोयल बोले- ऑक्सीजन के नाम पर ‘ड्रामा’ कर रहे हैं उद्धव ठाकरे

इसके अलावा वेंटीलेटरों की जरूरत तथा आपूर्ति की स्थिति से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया। वैक्सीन का उत्पादन बढाने के लिए सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों से पूरी क्षमता के साथ करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, केन्द्रीय गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव, फार्मा सचिव और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड 37 की मौत, 2757 नए मरीज

कोरोना को लेकर संशोधित आदेश जारी, संपूर्ण प्रदेश में रात 9 से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub