HomeAccidentब्रेकिंग न्यूज़ : रायपुर के अस्पताल में लगी आग, कोरोना संक्रमित 5...

ब्रेकिंग न्यूज़ : रायपुर के अस्पताल में लगी आग, कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में शनिवार को आग लगने से कोरोना वायरस से संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई। एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि शहर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र में स्थित राजधानी अस्पताल में शनिवार शाम आग लगने से 5 मरीजों की मृत्यु हो गई है। मृतकों में 3 महिलाएं शामिल हैं। पटेल ने बताया कि शनिवार की शाम राजधानी अस्पताल में अचानक आग लगने की सूचना पर पुलिस दल और दमकल वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

कोरोना पर राजनीति : पीयूष गोयल बोले- ऑक्सीजन के नाम पर ‘ड्रामा’ कर रहे हैं उद्धव ठाकरे

पटेल ने बताया कि इस घटना में एक मरीज की जलने से तथा 4 अन्य मरीजों की दम घुटने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राजधानी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित 34 मरीज भर्ती थे। जिस वॉर्ड में आग लगी, उसमें 9 मरीजों को रखा गया था। आग लगने के बाद अन्य मरीजों को वहां से निकाला गया, लेकिन 5 मरीजों को नहीं बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। पटेल ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

विश्व में अब तक 30 लाख जानें लील गया कोरोना, हर दिन हो रही 12 हजार से अधिक मौतें, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments