HomeUttarakhandBageshwarBAGESHWER BIG BREAKNG: जंगल की आग की भेंट चढ़ गया 8 कमरों...

BAGESHWER BIG BREAKNG: जंगल की आग की भेंट चढ़ गया 8 कमरों का आवासीय मकान, 4 लाख की नगदी समेत लाखों का सामान खाक, 9 बकरियां जिंदा जली

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

मकान में आग से जलकर मरी बकरी।

जिले के कपकोट तहसील के ग्राम कर्मी में एक आवासीय मकान वनाग्नि की भेंट चढ़ गया। प्रभावितों ने मुश्किल से जान तो बचा ली, मगर घर में रखी 4 लाख रुपये की नगदी और लाखों का सामान खाक हो गया। साथ ही नौ बकरियां जिंदा जल गई।
राजस्व निरीक्षक कपकोट से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार की देर रात्रि का है। हुआ यूं कि करीब के जंगल में आग लगी थी। यह आग देर रात्रि कर्मी के खाइधार तोक निवासी मोहन सिंह व हयात सिंह के 8 कमरों वाले आवासीय मकान तक पहुंच गई और इस वनाग्नि ने पूरा मकान आग के आगोश में ले लिया। लाख कोशिशों के बावजूद न तो मकान बचाया जा सका और न ही घर में रखा कीमती सामान। प्रभावित परिवार के सदस्यों ने किसी तरह जान बचाई और रात अन्य घर में शरण ली। हादसे में घर में रखे 4 लाख की नगदी समेत कीमती लैपटॉप, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, सोलर लाइट समेत राशन व अन्य घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया। इतना ही नहीं मकान के भूतल में बने गौशाले में बंधी 9 बकरियां जिंदा जल गई। इधर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं उचित मुआवजा देने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments