लालकुआं : हरेला दिवस पर आइटीबीपी परिसर हल्दुचौड़ में पौधारोपण कार्यक्रम
लालकुआं। आज हरेला दिवस के उपलक्ष में गोला रेंज, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के तत्वाधान में 34 वीं वाहिनी आइटीबीपी परिसर हल्दुचौड़ में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रुकमणी नेगी, ग्राम प्रधान, दुमका बंगर, बच्ची धर्मा, हल्दुचौड़ द्वारा फलदार पौध सेब का पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उक्त कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह कमांडेंट 34 वीं वाहिनी आइटीबीपी द्वारा आडू की पौध एवं भूपाल सिंह जीना, वन दरोगा द्वारा आंवले की पौध का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में सेब, अमरूद, आंवला, हरड, जामुन, अमलतास, बहेड़ा आदि प्रजाति के 100 पौधों का रोपण किया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
कार्यक्रम में आनंद रावत डिप्टी कमांडेंट 34 वीं वाहिनी आइटीबीपी, रोहित कुमार मावी, सब इंस्पेक्टर 34 वीं वाहिनी आइटीबीपी, भूपाल सिंह जीना, वन दरोगा भुवन चंद्र तिवारी वन दरोगा, पान सिंह मेहता, नीरज सिंह रावत, वन आरक्षी, हरी गोस्वामी एवं 34 वीं वाहिनी आइटीबीपी के जवान शामिल रहे।
अन्य खबरें
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, क्या आजादी के 75 साल बाद भी देशद्रोह कानून की जरूरत है?
Nainital Breaking : नैनी झील से बरामद हुआ मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड प्रोफेसर का शव