Nainital Breaking : नैनी झील से बरामद हुआ मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड प्रोफेसर का शव

सीएनई रिपोर्टर मॉर्निंग वॉक पर निकले कुमाऊँ विवि के डीएसबी परिसर में कामर्स के सेवानिवृत्त प्रोफेसर व पूर्व निदेशक प्रो. एनएस राणा का शव यहां…

नैनीताल जनपद के युवक की मौत

सीएनई रिपोर्टर

मॉर्निंग वॉक पर निकले कुमाऊँ विवि के डीएसबी परिसर में कामर्स के सेवानिवृत्त प्रोफेसर व पूर्व निदेशक प्रो. एनएस राणा का शव यहां नैनी झील से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नैनी झील से सुबह के समय निकाली गई लाश

घटनाक्रम के अनुसार आज नैनीताल के ठंडी रोड स्थित पाषाण देवी मंदिर के पास राहगीरों ने एक शव झील में उतराता हुआ देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के बाद एसआई हरीश पुरी, चीता कांस्टेबल शिवराज राणा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इलाका मल्लीताल का होने के कारण कोतवाल अशोक कुमार, एसआई नरेंद्र कुमार और नितिन बहुगुणा भी मौके पर पहुंच गए। शव को बाहर निकाल जब पूछताछ की गई तो मृतक की पहचान रैम्जे अस्पताल क्षेत्र निवासी प्रोफेसर एनएस राणा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि शव के पास से मास्क, रुमाल और 1250 रुपये बरामद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि मृतक को सेवानिवृत्त हुए कई साल बीत चुके हैं। वह डीएसबी परिसर में कामर्स के प्रोफेसर, डीएसबी के डायरेक्टर, डीएसडब्लू समेत कई बड़े पदों पर रह चुके थे। इधर प्रो. राणा के पुत्र डॉ. महेंद्र राणा ने बताया कि वह रोजाना की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक पर गये थे। करीब 07 बजे सुबह घर से निकले थे। इस बीच यह सूचना आ गई। इधर बताया जा रहा है कि मृतक दिल के मरीज भी थे। समझा जा रहा है कि अचानक दिल का दौरा पड़ने से वह झील में गिर गये और वहीं उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *