सीएनई रिपोर्टर मुकेश कुमार
लालकुआं। जुलाई महा में पड़ रही भीषण गर्मी में जहां एक तरफ लोग गर्मी से परेशान है वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। अघोषित कटौती की समस्या सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में है, जहां बिजली की आंख मिचौली का खेल दिनभर चलता ही रहता है। इससे ना केवल ग्रामीणों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है बल्कि पेयजल सहित कई समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, किसे क्या मिला – देखिए पूरी सूची
बताते चले कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिन्दुखत्ता के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की जाती है लेकिन बीते एक माह से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही हैं इधर ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटौती का आलम यह है कि वहां मामूली हवा का झोंका आते ही गांवों की बिजली बंद कर देते है।
Uttarakhand Corona Update : आज मिले 89 नए केस, 1538 एक्टिव केस
पूछने पर एक ही रटा रटाया जवाब कि बिजली ऊपर से बंद है। बिजली की कटौती के कारण इस गर्मी के मौसम में खेती करने के पेयजल सहित कई व्यवस्थाओं का भी हाल बुरा हो रखा है लगातार हो रही बिजली कटौती का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अन्य खबरें
बड़ी खबर : इन तारीखों में होगी JEE Main की परीक्षा, छात्रों को आवेदन का एक और मौका
लालकुआं : इंद्रपाल आर्य ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना
लालकुआं : भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें किया याद