अल्मोड़ा न्यूज: परिवर्तन पार्टी भारत बंद के समर्थन में करेगी धरना—प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कृषि सुधार के नाम पर बने काले कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर 8 सितंबर यानी कल आहूत भारत बंद का उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने समर्थन किया है। इसके समर्थन में पार्टी ने मंगलवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना देने का निर्णय लिया है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने यह जानकारी देते हुए आम जनता से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने अधिकाधिक लोगों से प्रस्तावित धरने में शिरकत करने की अपील की है।
उपपा की यहां आयोजित एक बैठक में उक्त धरने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाए कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित में देश में लगातार मनमाने ढंग से काले कानूल लाकर जनता को त्रस्त कर रही है। उन्होंने कृषि कानूनों को काले कानून की संज्ञा देते हुए कहा कि देश में अन्नदाताओं के खिलाफ लाए गए इन कानूनों से देश की खाद्य सुरक्षा व किसानों के हित संकट में पड़ जाएंगे। इन कानूनों को वापस लेने की पुरजोर मांग की गई। बैठक में वंदना कोहली, नारायण राम, आंनदी वर्मा आदि ने विचार रखे।