Almora Breaking : आस्था के केंद्र में चोरी, ऐतिहासिक नंदादेवी प्रांगण से सौर ऊर्जा की 05 बैटरियां गायब, अक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां अपार आस्था के प्रतीक और ऐतिहासिक नंदादेवी मंदिर के प्रांगण से चोरों द्वारा सौर ऊर्जा की 05 बैटरियां चुरा ली गई…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां अपार आस्था के प्रतीक और ऐतिहासिक नंदादेवी मंदिर के प्रांगण से चोरों द्वारा सौर ऊर्जा की 05 बैटरियां चुरा ली गई हैं। मंदिर समिति ने मामले की लिखित सूचना पुलिस को देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि नंदा देवी मंदिर परिसर के प्रांगण में प्रकाश व्यवस्था हेतु 08 सोलर लाइटें लगाई गई हैं। 25 अक्टूबर तक सब कुछ ठीक था, किंतु गत दिवस 28 अक्टूबर को मंदिर के पुजारी तारादत्त जोशी ने पाया कि कुछ लाइटें नहीं जल रही हैं। लाइटों के खराब हो जाने का अंदेशा होने पर उन्होंने संबंधित विभाग उरेडा को सूचित किया।

आज शुक्रवार को उरेडा कर्मचारी लगभग 01 बजे मंदिर परिसर पहुंचे। उन्होंने जांच में पाया कि 05 लाइटों की बैटरियां, जो कि हर पोल के नीचे लगी होती हैं गायब हैं। इधर मंदिर समिति के सचिव ललित किशोर पंत ने इस मामले में कोतवाली में लिखित शिकायत दी गई है। उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने और मंदिर परिसर क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर परिसर को भविष्य में क्षति नहीं पहुंचायी जा सके, इस​के लिए यहां पुलिस तैनाती की स्थायी व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं के अलावा यहां प्रेमी युगलों द्वारा भी कई बार गलत हरकतें करके मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचायी जाती है। इस तरह की गतिविधियों पर भी रोक लगाये जाने की आवश्यकता है।

इधर मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी का खुलासा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर की सुर​क्षा के लिए पुलिस प्रशासन को विशेष व्यवस्था करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *