सीएनई रिपोर्टर
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए यहां मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। समझा जा रहा है कि दूसरी लहर अब कभी भी पीक पर आकर खत्म हो सकती है, लेकिन तीसरी लहर बच्चों को अपना शिकार बना सकती है।
इससे निपटने के लिए बाकायदा shri mahant indiresh hospital ने पूर्व तैयारी के तहत 55 ऑक्सीजन बेड, 35 हाई फ्लो आक्सीजन बेड, बाइपैप सहित व 10 आईसीयू बेड का वार्ड तैयार कर दिया है। वहीं संदिग्ध कोविड उपचार के लिए बच्चों का अलग वार्ड तैयार है। बाल रोग विभाग की ओर से शिशुओं के लिए 90 बेड बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।
अस्पताल के Medical Superintendent Dr. Anil Kumar Dhawan ने बताया कि तीसरी लहर को मास्टर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। बाल रोग विभाग के एचओडी प्रो. डा. उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि बच्चों में Corona infection की बढ़ोत्तरी होने पर अस्पतालों को बेसिक दिशा निर्देश बदलने पडेंगे। शासन, प्रशासन एवं विभाग के समन्वय से निमय बदले जा रहे हैं।
बच्चों को भर्ती के दौरान परिवार के एक सदस्य को ही अस्पताल में रहना होगा। बताया कि अस्पताल में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। Ambulance, equipment समेत 20,000 किलोग्राम क्षमता का ऑक्सीजन टैंकर अस्पताल में मंगलवा लिया हैं। NICU and PICU में उपकरणों को Install किया जा रहा है। विशेषज्ञों को तैनात किया जा रहा हैं।
According to doctors तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की सम्भावना का सबसे प्रबल कारण यही है कि अभी भारत में छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन नही हो पाया है। वहीं देखा गया है कि बच्चों में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बड़ों की अपेक्षा कम रहती है।
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित
Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज