सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
क्षेत्र के युवा समस्याओं के समाधान को लेकर मुखर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार के मायनों में वह काफी पीछे हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरेंगे।
मंगलवार को युवाओं ने भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गढ़िया से मुलाकात की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। युवा गंगा सिंह बसेड़ा ने कहा कि उत्तराखंड का बागेश्वर जिला पर्वतीय है। जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। यहां एम्स की स्थापना की जाए। कपकोट केदारेश्वर मैदान के लिए जारी बजट कम है। यहां झील का निर्माण भी किया जाए। ताकि पर्यटकों को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कपकोट में संचालित पॉलिटेक्निक और आइटीआई में ट्रेडों की कमी तथा स्टाफ की कमी होने से यहां बच्चे एडमिशन करने में हिचकिचाते हैं।उचित ट्रेड और पूरे स्टाफ के साथ पॉलिटेक्निक और आइटीआई संस्थानों का संचालित किया जाए। डिग्री कॉलेज में विज्ञान वर्ग व कॉमर्स के साथ पीजी के सभी विषयों का संचालन किया जाए। प्रचुर पानी के बावजूद पेयजल संकट है और जलसंस्थान बिल अधिक वसूज रहा है।
जगथाना, कन्यालीकोट, बदियाकोट कर्मी,बघर, पोथिंग, सुमगढ़ आदि दुर्गम स्थानों पर नेटवर्क की सुविधा प्रदान की जाए। प्राइवेट संस्थानों से जुड़े हुए हैं सभी कर्मचारियों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जाए। जिससे कोरोना जैसी विपत्ति के बाद वे इस आपदा से उबर सकें। उन्होंने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर वहां से ग्रामीणों का विस्थापन करने और रोजगार के साधनों में वृद्धि करने की मांग की। इस दौरान गजेंद्र कपकोटी, विनोद सिंह, रोशन गढ़िया, जगदीश सिंह आदि मौजूद थे।