Uttarakhand Board Result 2022: आज शाम जारी होगा 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों को रिजल्ट के लिए अब कुछ ही घंटों का इंतजार करना है, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) हाईस्कूल और…

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों को रिजल्ट के लिए अब कुछ ही घंटों का इंतजार करना है, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज सोमवार शाम 4 बजे जारी कर देगा।

आज शाम जारी होगा 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट रामनगर विद्यालय शिक्षा परिषद कार्यालय में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत द्वारा घोषित किया जायेगा छात्र यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

ऐसे करें चेक | UK Board Result 2022

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाना होगा। होमपेज पर जाकर UK Board 10th 12th रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। सर्च करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। फिर इसे नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।

इस साल ढाई लाख छात्रों ने दी थी परीक्षाएं

इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 के मध्य प्रदेशभर के 1333 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें करीब ढाई लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। दोनों कक्षाओं को मिलाकर करीब 13 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 अप्रैल 2022 से 09 मई 2022 के मध्य सम्पन्न किया गया। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान टिप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

रेस्क्यू अभियान समाप्त : कुल 26 लोगों की मौत, 4 घायल – शिवराज और धामी जाएंगे दुर्घटनास्थल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *