Bageshwar News: विद्युत कर्मियों की हड़ताल से जनपद में बिजली आपूर्ति रही ठप, दिनभर परेशान रहे उपभोक्ता, कई जगह लाइन में फाल्ट आने से विद्युत भंग होने की शिकायत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते जनपद की बिजली आपूर्ति ठप रही। जिस कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते जनपद की बिजली आपूर्ति ठप रही। जिस कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम की हड़ताल जनपद की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।

सुबह सात बजकर मिनट से बालीघट फीडर बन्द हो ​गया। जिसके बाद सुबह नौ बजकर अठारह मिनट से चंडिका फीडर अर्थ फाल्ट से बन्द हो गया। जबकि 11:25 बजे से रवाईखाल फीडर में खराबी आने से लाइन बन्द, जबकि 12.30 बजे से कांडा क्षेत्र का 33 केवी की लाइन फाल्ट से बन्द हो गई जिससे कांडा बिजलीघर व बनलेख, बिजली घर से जुड़ी विद्दयुत सेवा बाधित हो गई। जबकि जल निगम फीडर की लाइन में फाल्ट आने से बन्द हो गई। कांडा 33 केवी की लाइन सुबह छः बजे पूरी तरह बन्द है। जिससे कांडा व दुगनाकुरी, बनलेख पूरी तरह बन्द है जबकि बिजलीघर में तैनात हड़ताली विद्युत कर्मियों द्वारा शिकायत केंद्र में सुबह दस बजे से लगातार प्रति मिनट उपभोक्ताओं की शिकायतें आ रही है, जबकि हड़ताली कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं को हड़ताल की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की सेवा नहीं करने की बात कही जा रही हैं।

वही हड़ताली कर्मी केवल कहि उपभोक्ताओं की शिकायत पर कही लाइन टूटने से करंट फैलने की स्थिति को रोकने हेतु फीडर बन्द कर देने की बात कही। इधर हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वह हड़ताल पर है। जब तक प्रांतीय नेतृत्व का निर्णय नही आता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *