बागेश्वर: खड़िया खनन को सीमांकन की कार्रवाई का विरोध

✒️ खफा ग्रामीणों का जिला मुख्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन ✒️ अनसुनी होने पर आंदोलन की धमकी दी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: खड़िया खनन के लिए सीमांकन…

खड़िया खनन को सीमांकन की कार्रवाई का विरोध



✒️ खफा ग्रामीणों का जिला मुख्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन
✒️ अनसुनी होने पर आंदोलन की धमकी दी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: खड़िया खनन के लिए सीमांकन करने की कार्रवाई पर कांडे थपलिया गांव के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सीमांकन की कार्रवाई रोकने की मांग की। अनदेखी करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।


ग्रामीण मंगलवार को जिला मुख्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 80 प्रतिशत गांव के लोग खड़िया खनन के पक्ष में नहीं हैं। अपनी जमीन में खनन पट्टा स्वीकृत नहीं करना चाहते हैं। ग्रामीणों के विरोध के बाद भी 19 फरवरी को कुछ अनजान लोग राजस्व विभग की टीम के साथ गांव में पहुंचे। इस दौरान सीमांकन करने का काम करने लगे। इससे ग्रामीणों में राष व्याप्त है। ग्रामीणों का हना है कि वह खेती किसाानी पर निर्भर हैं। खनन के नाम पर उकी रोजी-रोटी पर प्रहार किया जा रहा है।

उन्होंने जिलाधिकारी से इस कार्य पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर मौके पर हरीश पुरी, नारायण पुरी, गणेश सिंह, सुरेश सिंह, प्रताप पुरी, प्रकाश सिंह, हीरा गिरी, प्रकाश सिंह, उमेश सिंह, मनोज पुरी, दरपान पुरी, महेश सिंह, दरपान सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *