बागेश्वर: विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया

✒️ शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया। ग्रामीण क्षेत्र में…

विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया

✒️ शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया। ग्रामीण क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। ग्रामीणों को सरकार की योजनाएं और कानून की जानकारी दी।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला जज नरेंद्र दत्त के मार्गदर्शन में यह जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जनौटी पालड़ी, देवलधार गांव में विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया। प्राधिकरण के सचिव एवं सीनियर डिविजन जज जयेंद्र सिंह ने लोगों को साइबर क्राइम, इंटरनेट मीडिया फ्राड, स्केम, नशा और ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभाव बताए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों को एकजुट होने की जरूरत है। पौधा रोपण के साथ ही वह वनों को आग से बचाने में योगदान दें। इस दौरान समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं, नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 के साथ ही गरीबी उन्मूलन से संबंधित विषयों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान केशर सिंह, मालती देवी, सरस्वती देवी, कमला देवी, विमला देवी, मानुली देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *