पदनाम परिवर्तन हुआ, अब फार्मासिस्ट बने फार्मेसी अधिकारी

✒️ शासनादेश जारी, फार्मासिस्ट संवर्ग में खुशी की लहर ✒️ अल्मोड़ा जिला शाखा ने प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: फार्मासिस्ट अब फार्मेसी…

पदनाम परिवर्तन हुआ, अब फार्मासिस्ट बने फार्मेसी अधिकारी

✒️ शासनादेश जारी, फार्मासिस्ट संवर्ग में खुशी की लहर
✒️ अल्मोड़ा जिला शाखा ने प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: फार्मासिस्ट अब फार्मेसी अधिकारी बन गए हैं। उनके पदनाम परिवर्तन का शासनादेश गत दिवस शासन ने जारी कर दिया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन पिछले सालों से लगातार यह मांग उठा रहा था। मांग की पूर्ति होने से संवर्ग में खुशी की लहर है।
करीब 04 साल बाद पूरी हुई मांग

उल्लेखनीय है कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की लंबित मांगों में से एक नाम परिवर्तन की मांग भी वर्ष 2020 से लंबित चल रही थी और संगठन लगातार इस मांग की पूर्ति के लिए दबाव बनाए ​हुए था। आखिरकार शासन ने यह मांग पूरी करते हुए शासनादेश जारी कर दिया है। अब फार्मासिस्टों को फार्मेसी अधिकारी, चीफ फार्मासिस्टों को मुख्य फार्मेसी अधिकारी व प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी) को प्रमुख/जिला फार्मेसी अधिकारी नाम से जाना जाएगा जबकि उप निदेशक (फार्मेसी) का पदनाम यही रहेगा। इससे वर्तमान में अब 1300 के आसपास फार्मेसी अधिकारी, डेढ़ सौ से अधिक मुख्य फार्मेसी अधिकारी तथा लगभग तीन दर्जन की संख्या में प्रमुख/जिला फार्मेसी अधिकारी होंगे।
खुशी की लहर, शुभकामनाएं दीं

पदनाम परिवर्तन होते ही फार्मासिस्ट संवर्ग में खुशी की लहर है। संवर्ग के कार्मिकों ने एक—दूसरे को शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जनपद शाखा अल्मोड़ा की ​कार्यसमिति ने वर्चुअल तरीके से एक बैठक की। जिसमें कहा गया कि यह संगठन के प्रदेश नेतृत्व के अथक प्रयासों व सराहनीय कार्यशैली से संभव हो पाया है। इसके लिए प्रांतीय कार्यकारिणी की अध्यक्ष सुधा कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बिष्ट, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, प्रदेश महामंत्री डा. सतीश पांडे, संगठन मंत्री टीआर रौथाण, संयुक्त मंत्री आजाद चौधरी, कोषाध्यक्ष हरीश उनियाल व संप्रेक्षक संजय कुमार समेत दोनों मंडलों के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और बधाई प्रेषित की। यहां आयोजित बैठक में जनपद अध्यक्ष डीके जोशी, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, मंत्री रजनीश जोशी, संगठन मंत्री मनोहर मेहता, संयुक्त मंत्री ललित नेगी व कोषाध्यक्ष कैलाश पपनै शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *