सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
दिनांक—7 सितंबर, 2020
रामकृष्ण मिशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष के सहयोग से राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में स्थापित स्वामी विवेकानंद अध्ययन एवं शोध केंद्र अल्मोड़ा द्वारा आगामी 10 सितंबर 2020 को स्वामी विवेकानंद पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे के उपलक्ष्य में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। केंद्र के प्रभारी डॉ. ललित जलाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12वीं तक बच्चे भाग लेंगे। इसमें आनलाइन 25 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे और इसके लिए मात्र 30 मिनट का समय निर्धारित है। साथ ही यह भी स्पष्ट है कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। डॉ. जलाल ने बताया कि क्विजज प्रतियोगिता का परिणाम 11 सितंबर, 2020 को एक वेबिनार के माध्यम से घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक बच्चे प्रतिभाग करने के लिए नंबर 8057121730 या 7895198257 पर संपर्क कर सकते हैं।
डॉ. जलाल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के साथ पुराना संबंध रहा है। 27 जुलाई 1897 को स्वामी विवेकानंद ने यहां अपना हिंदी भाषण वेदांत में दिया था और इससे अल्मोड़ा के मूल लोग काफी प्रभावित हुए थे। इसी बात को ध्यान में रखकर यहां पर यह केंद्र खोलने की आवश्यकता महसूस की गई, ताकि युवाओं में उनके संदेश को फैलाया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह केंद्र स्वामी जी के जीवन वृतांत और कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहा है। साथ ही उनसे जुड़ा साहित्य उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण विभूतियों से संबंधित पुस्तकों तक केंद्र की पहुंच है। उन्होंने बताया कि केंद्र के संचालन में रामचंद्र सिंह रौतेला का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
अल्मोड़ा : स्वामी विवेकानंद पर आधारित आनलाइन क्विज प्रतियोगिता 10 सितंबर को, नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चे लेंगे हिस्सा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ादिनांक—7 सितंबर, 2020रामकृष्ण मिशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष के सहयोग से राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में स्थापित स्वामी विवेकानंद अध्ययन एवं शोध केंद्र अल्मोड़ा…