Almora News: एक शराब के साथ, तो दूसरा नशे में वाहन चलाते गिरफ्तार

सीएनई ​रिपोर्टर, अल्मोड़ारानीखेत थाना क्षेत्रांतर्गत​ प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन के नेतृत्व में चल रहे इवनिंग स्टॉर्म आपरेशन के तहत उप निरीक्षक संजीव कुमार ने मय…

सीएनई ​रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत थाना क्षेत्रांतर्गत​ प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन के नेतृत्व में चल रहे इवनिंग स्टॉर्म आपरेशन के तहत उप निरीक्षक संजीव कुमार ने मय टीम के चेकिंग की। इस दौरान रानीखेत डिग्री कालेज के समीप एक व्यक्ति 21 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत 13,440 रुपये आंकी गई है।

आरोपी गौरव पवार पुत्र पदम सिंह पवार निवासी ग्राम गेरड़ तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने रानीखेत थाने में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त चेकिंग में नियमों का उल्लंघन करने पर 06 चालकों का मोटर वाहन एक्ट में चालान कर 2500 संयोजन शुल्क वसूला और एक स्कूटी सीज की गई है। चेकिंग टीम में एसआई संजीव कुमार के साथ आरक्षी योगेंद्र प्रकाश व होमगार्ड दिनेश कुमार शामिल रहे।
नशे में चालक पकड़ा

द्वाराहाट थानांतर्गत राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने चेकिंग के दौरान घटगाड़ में मोटर साईकिल संख्या UK 06 AL-6885 को रोककर चैक किया। जिसे चालक दीपक चन्द्र उप्रेती पुत्र जीवन चन्द्र उप्रेती, निवासी नागार्जुन द्वाराहाट को शराब के नशे में मोटर साईकिल चलाते पकड़ा। चालक के पास हेलमेट भी नहीं था और इस दुपहिया में तीन सवारी बिठाई थी और चालक के पास वाहन के वैध कागजात भी नहीं थे। चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन को सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *