उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल, 13 IAS और 8 PCS के बदले पदभार

देहरादून| शासन में बड़ा फेरबदल करते हुए सरकार ने 13 IAS, 8 PCS व सचिवालय सेवा और भारतीय राजस्व सेवा के एक-एक अधिकारी समेत कुल…

Uttarakhand: 21 IAS officers got important responsibility

देहरादून| शासन में बड़ा फेरबदल करते हुए सरकार ने 13 IAS, 8 PCS व सचिवालय सेवा और भारतीय राजस्व सेवा के एक-एक अधिकारी समेत कुल 23 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। इनमें आइएएस सचिव कुर्वे भी शामिल हैं।

1- IAS आनंद बर्द्धन से अपर मुख्य सचिव राजस्व का पदभार वापस लिया गया है।
2- IAS शैलेश बगोली से सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण का दायित्व वापस लिया गया है।
3- IAS बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
4- IAS सचिन कुर्वे से सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य का पदभार वापस लिया गया है। और सचिव राजस्व की जिम्मेदारी सौंपी।
5- IAS बृजेश कुमार संत से उपाध्यक्ष मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण का जिम्मा वापस लिया गया है। और सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी।
6- IAS दीपेंद्र कुमार चौधरी से सचिव (प्रभारी), राजस्व वापस लेकर उन्हें सचिव (प्रभारी), शहरी विकास का जिम्मा सौंपा गया है।

7- IAS सोनिका को उपाध्यक्ष मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण का जिम्मेदारी दी गई।
8- IAS रणवीर सिंह चौहान से शासन ने अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी वापस ली है।
9- हाल ही में प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे IAS सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन तथा परियोजना प्रबंधक यूडीआरपी की जिम्मेदारी दी गई है।

10- IAS कर्मेंद्र सिंह से सचिव लोक सेवा आयोग का जिम्मा वापस लेते हुए अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, समाज कल्याण तथा आयुक्त निशक्तजन का पदभार सौंपा गया है।
11- IAS डा. मेहरबान सिंह बिष्ट से सचिव मानवाधिकार का पदभार वापस लेते हुए अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का जिम्मा दिया गया है।

12- IAS बंशीधर तिवारी को शासन ने अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का पदभार सौंपा है। उनके पास महानिदेशक विद्यालय शिक्षा का पदभार यथावत रहेगा। बंशीधर तिवारी उन 16 अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें हाल ही में आइएएस कैडर आवंटित हुआ है।
13- IAS आनंद श्रीवास्तव से शासन ने परियोजना प्रबंधक यूडीआरपी का पदभार वापस लिया है।
मंगलवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगोली द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार अपर मुख्य सचिव आनंद वद्र्धन का वजन हल्का करते हुए उनसे अपर मुख्य सचिव राजस्व का पदभार वापस लिया गया है। यह जिम्मेदारी सचिव सचिन कुर्वे को सौंपी गई है।

14- PCS अधिकारी अपर सचिव गिरधारी सिंह से रावत से युवा कल्याण, खेल तथा निदेशक युवा कल्याण एवं खेल का जिम्मा वापस लेते हुए सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार का पदभार सौंपा है।
15- PCS अधिकारी प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति का जिम्मा वापस लिया गया हैं।
16- PCS चंद्र सिंह धर्मशक्तू को अपर सचिव समाज कल्याण तथा आयुक्त निशक्तजन की जिम्मेदारी वापस ली।

17- PCS अरविंद कुमार को सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गई है।
18- PCS कृष्ण कुमार मिश्र से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार वापस लिया।
19- PCS श्याम सिंह राणा से महाप्रबंधक परिवहन निगम का जिम्मा वापस लिया गया है। और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
20- PCS डा शिव कुमार बरनवाल से अधिशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला का जिम्मा वापस लिया गया है।
21- PCS मनीष बिष्ट से उप जिलाधिकारी चम्पावत का पदभार वापस लेकर उप जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर तथा क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल पंतनगर का जिम्मा दिया गया है।

22- IRS जितेंद्र कुमार सोनकर से अपर सचिव, आपदा प्रबंधन वापस लेकर अपर सचिव युवा कल्याण एवं खेल तथा निदेशक युवा कल्याण एवं खेल का जिम्मा दिया गया है।
23- IRS मदन मोहन सेमवाल से अपर सचिव मुख्यमंत्री का जिम्मा वापस लिया गया है। नीचे देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *