बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : प्रवेश गेट पर तैनात पालिका कर्मी से से अभद्रता, मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां मुख्य बाजार में प्रवेश के दौरान गेट पर नगर पालिका द्वारा नियुक्त कर्मचारी के साथ एक दंपित्ति द्वारा की अभद्रता व…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां मुख्य बाजार में प्रवेश के दौरान गेट पर नगर पालिका द्वारा नियुक्त कर्मचारी के साथ एक दंपित्ति द्वारा की अभद्रता व बगैर शुल्क दिये वाहन ले जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। पालिका के अधिशासी अधिकारी व सफाई संघ अध्यक्ष सहित तमाम सभासदों ने एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में अभद्रता करने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद अल्मोड़ा कोतवाली में दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि थाना बाजार गेट में नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा द्वारा 26 अगस्त, 2021 से प्रवेश शुल्क लगाया गया है। उन्होंने कहा कि गत 05 सितंबर को सानू एवं उनकी धर्मपत्नी नाजिया द्वारा थाना बाजार गेट में अपने वाहन कार संख्या एक्स०यू०वी० 500 सफेद रंग की थाना बाजार से गेट में लाई गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान दंपत्ति ने सार्थक साह पुत्र नरेश लाल साह जिन्हें पालिका द्वारा गेट में शुल्क वसूले जाने हेतु बतौर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है उससे बदतमीजी की। आरोप लगाया कि श्रीमती नाजिया द्वारा गेट में शुल्क वसूलने वाले को पुलिस से पिटवाने की धमकी दी गई। इसके अलावा गेट में बिना शुल्क दिये एवं जान से मारने की धमकी देकर यह लोग निकल गये। साथ ही गेट में नगर पालिका के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को भी श्रीमती नाजिया द्वारा गाली-गलौज दी गयी।

इस संबंध में आज नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा के सभागार में नगरपालिका के समस्त सभासदों द्वारा बैठक बुलाई गयी। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जाय। बैठक में पालिका के दोनों यूनियनों द्वारा बतलाया गया कि यदि सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं किये जाने की दशा में होकर दोनों यूनियन संगठन हडताल में जाने हेतु बाध्य होंगी। इधर कोतवाल ने बताया कि दंपत्ति के खिलाफ 504 एवं 506 की धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

ज्ञापन देने वालों में अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद, अल्मोड़ा श्याम सुंदर प्रसाद, देवभूमि सफाई संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवांर, कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष नगर पालिका भूपेंद्र जोशी, सभासद अमित साह मोनू, दीपक वर्मा, सौरभ वर्मा, मनोज जोशी, विजय पांडे, आशा रावत, हेम तिवारी, सचिन आर्या, अर्जुन बिष्ट, दीप्ति सोनकर, दीपा साह, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी, सफाई नायक आनंद सिंह, सार्थक साह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *