अल्मोड़ाः गैर राजनैतिक कार्यक्रम में सरकारी धन का दुरुपयोगः मनोज तिवारी

स्व. बहुगुणा की जयंती समारोह को राजनैतिक रंग देने का आरोपविधायक ने पत्रकारों के साथ अशोभनीय व्यवहार की भी निंदा की सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः गत…

गैर राजनैतिक कार्यक्रम में सरकारी धन का दुरुपयोगः मनोज तिवारी

स्व. बहुगुणा की जयंती समारोह को राजनैतिक रंग देने का आरोप
विधायक ने पत्रकारों के साथ अशोभनीय व्यवहार की भी निंदा की

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः गत दिवस यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 104वीं जयंती समारोह को लेकर विधायक मनोज तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इस गैर राजनैतिक कार्यक्रम को राजनैतिक रंग दिया गया और इसमें सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग हुआ है।

श्री तिवारी ने कहा है कि जयन्ती समारोह समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सत्ताधारी भाजपा ने राजनैतिक रंग दिया, जबकि यह कार्यक्रम गैर राजनैतिक था और इसमें सरकारी धन का दुरूपयोग हुआ, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। विधायक बोले कि आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन के आमत्रंण पर वह भी अपनी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में स्व. बहुगुणा को श्रद्वाजंलि देने गए, लेकिन गैर राजनैतिक कार्यक्रम में अपनी ही विधानसभा में उन्हें संबोधन का मौका नहीं दिया, जो बेहद निन्दनीय हैं।

श्री तिवारी ने कहा कि अविभाजित उत्तर प्रदेश से लेकर देश के विकास में स्व. बहुगुणा का अपना विशिष्ट स्थान रहा। स्व. बहुगुणा को कांग्रेस पार्टी ने ही उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री एवं केन्द्र सरकार में मंत्री बनाया था, लेकिन गत दिवस उनकी जयंती कार्यक्रम का सत्ताधारी भाजपा ने राजनीतिकरण किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में अहम् योगदान देने वाले महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े कार्यक्रमों को राजनैथ्तक रंग देना उनके योगदान को कमतर करना एवं दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
पत्रकारों से अभद्रता की निंदा

श्री तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों के साथ भी कार्यक्रम में दुर्व्यवहार हुआ। जो निंदनीय व अशोभनीय है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति स्वस्थ लोकतांत्रिक देश में सही नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *