बागेश्वर: अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: होली पर गांव-गांव शराब पहुंचने लगी है। जिसको लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। कोतवाली पुलिस ने 16 बोतल शराब के साथ…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: होली पर गांव-गांव शराब पहुंचने लगी है। जिसको लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। कोतवाली पुलिस ने 16 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।

होली का रंग पड़ते ही शराब की बिक्री बढ़ जाती है। तस्करों के निशाने पर शांत गांव होते हैं। हालांकि चेकिंग अभियान तेज होने से तस्करों में हड़कंप है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने थाना, चौकी आदि को चेकिंग के निर्देश दिए हैं। काेतवाल कैलाश नेगी की टीम लगातार गश्त कर रही है। इस दौरान पोथिंग गांव निवासी राजेंद्र सिंह को 16 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित ने पैसा कमाने के लिए शराब बेचना कबूला है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। अभियान लगातार जारी रहेगा। टीम में हेड कांस्टेबल तारा गढ़िया, कांस्टेबल गिरीश बजेली आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *