CrimeUttar Pradesh
अयोध्या ब्रेकिंग: तमंचे व जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा गया बीस हजार रूपये का इनामी बदमाश आकाश तिवारी
पीयूष मिश्रा
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या दीपक कुमार द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के मवई थाना पुलिस ने बहद ग्राम उमापुर के पास से 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूसों के साथ आकाश तिवारी नामक अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल की है। उस पर रायबरेली व अयोध्या में कई मुकदमे चल रहे हैं। गैंगस्टर एक्ट में भी उसका नाम शामिल है। इस फरार अपराधी पर पुलिस ने बीस हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में मवई थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद यादव, बाबा बाजार चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अलखराम वर्मा व सतीश यादव शामिल थे।