Kumaun Breaking: निर्विघ्न चुनाव के लिए जुटी पुलिस, कुमाऊं में अब तक 05 हजार लीटर शराब और 77 लाख से अधिक रकम पकड़ी, तमाम अन्य कार्यवाहियां (पढ़िये किस जिले में क्या कार्यवाही)

सीएनई रिपोर्टर, नैनीतालजब से आचार संहिता प्रभावी हुई है, तब से पुलिस आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने तथा अपराधों व अपराधियों पर लगाम लगाने…

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल
जब से आचार संहिता प्रभावी हुई है, तब से पुलिस आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने तथा अपराधों व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरे कुमाऊं में पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी है, ताकि चुनाव निर्विघ्न, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न हो सकें। इसी क्रम में पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस चुनाव को शराब व धनबल से प्रभावित करने वालों पर भी लगाम लगा रही है। पूरे कुमाऊं परिक्षेत्र में अब तक करीब 05 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस पकड़ चुकी है और 77.16 लाख रुपये की बरामदगी की गई है।(आगे पढ़िये विस्तृत पुलिस कार्यवाही)
4992 लीटर शराब बरामद
पुलिस ने कुमाऊं के विभिन्न जिलों में बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। अब तक सभी जिलों में मिलाकर करीब 05 हजार लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है। जिसमें उधमसिंहनगर जिले में 958 लीटर, नैनीताल में 959 लीटर, अल्मोड़ा में 1309 लीटर, पिथौरागढ़ में 657 लीटर, चंपावत में 323 लीटर व बागेश्वर में 86 लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है।
77.16 लाख बरामद
चुनाव में धनबल के प्रयोग से प्रभाव डालने पर भी लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसी सिलसिले में कई जगह अवैध नगदी पकड़ी गई है। कुमाऊं के ​सभी जिलों में मिलाकर अब तक करीब 77.16 लाख रुपये की अवैध नगदी पकड़ी जा चुकी है। इसमें उधमसिंहनगर जिले में 45,10,448 रुपये, नैनीताल में 3,59,300 रुपये, अल्मोड़ा में 4,86,490 रुपये, पिथौरागढ़ में 9,10,570 रुपये तथा चंपावत जनपद में 14,50,000 रुपये की बरामदगी हुई है। जबकि बागेश्वर जिले में नगदी बरामदगी का मामला शून्य है।
207 वांछित गिरफ्तार
पुलिस द्वारा पूरे कुमाऊं में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है। इसी क्रम में उधमसिंहनगर में 222 में से 135, नैनीताल में 54 में से 35, पिथौरागढ़ में 59 में से 21, चम्पावत में 03 में से 01, बागेश्वर में 19 में से 15 वांछितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जबकि अल्मोड़ा में 02 वांछित हैं, अभी गिरफ्तारी कोई नहीं है।
45 अवैध शस्त्र बरामद

पुलिस ने कई जगह अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं। जनपद उधमसिंहनगर में 41, नैनीताल में 03, चम्पावत 01 अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। जबकि अन्य जिलों में अभी ऐसी बरामदगी नहीं हुई है।
1164 ग्राम स्मैक पकड़ी

इस बीच पुलिस ने उधमसिंहनगर में 236 ग्राम, नैनीताल में 675 ग्राम व चंपावत में 253 ग्राम स्मैक पकड़ी जा चुकी है।
33 हुए जिला बदर

उधमसिंहनगर जिले में 24, नैनीताल में 07 व बागेश्वर में 02 लोग जिला बदर हुए हैं।
गैंगस्टर में 18 अभियोग
उधमसिंहनगर जिले में 08, नैनीताल में 06 व अल्मोड़ा जनपद में 04 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *