HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: आज 1078 मतदान कार्मिकों ने हासिल किया प्र​शिक्षण

Almora News: आज 1078 मतदान कार्मिकों ने हासिल किया प्र​शिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सुचारू संपादन के लिए शुक्रवार को विधानसभा रानीखेत व सोमेश्वर तथा सखी बूथ के पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने उदयशंकर नाट्य अकादमी एवं एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं ईवीएम प्रशिक्षण लिया। कुल 1078 कार्मिकों को यह प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड का अनुपालन कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कार्मिकों से कहा कि सभी कार्मिक अपने कार्यों व दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें, ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सभी कार्मिको से पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता से आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने एवं नियमानुसार निर्वाचन सम्पन्न कराने की बात कही गई।

उन्होंने कहा पीठासीन अधिकारी, पीठासीन डायरी का भली-भॉति अध्ययन कर लें। सभी कार्मिको को पूरी विनम्रता एवं शालीनता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी की डायरी को अवश्य भरें। मतदान टीम को उपलब्ध चेक लिस्ट या पोलिंग से सम्बन्धित सामग्री का विशेष ध्यान रखना है और चुनाव में प्रयोग होने वाली ईवीएम, वीवीपैट का भली भाति निरीक्षण कर लें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मुख्य शिक्षाधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट, नोडल अधिकारी ईवीएम केएन तिवारी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक सत्यनारायण, मास्टर ट्रेनर कपिल नयाल, विनोद राठौर, राजेश बिष्ट, हेम जोशी, सवित जनौटी, आशुतोष सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय आदि कार्मिक उपस्थित रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments