Almora News: अल्मोड़ा में चहुंओर जगी पर्यावरण संरक्षण की अलख, पर्यावरण दिवस में यत्र—तत्र हुए पौधारोपण कार्यक्रम, औषधीय, चौड़ी पत्ती व सदाबहार पेड़ लगाने पर ज्यादा जोर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा विश्व पर्यावरण दिवस में जिले में आज पर्यावरण संरक्षण की जबर्दस्त अलख जगी। चहुंओर विविध प्रजातियों के पौधों के पौधों का रोपण…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


विश्व पर्यावरण दिवस में जिले में आज पर्यावरण संरक्षण की जबर्दस्त अलख जगी। चहुंओर विविध प्रजातियों के पौधों के पौधों का रोपण हुआ। जगह—जगह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुए। ज्यादा जोर चौड़ी पत्ती और फल, औषधीय, सदाबहार व छायादार वृक्ष प्रजाति के पौधों का रोपण हुआ।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में नेशनल कैंपेन ऑन मेडिशनल प्लांट्स के तहत पर्यावरण दिवस पर औषधीय पौंधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी, परिसर निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट, डॉ. बिपिन चंद्र जोशी ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों और शिक्षकों को औषधीय पौंधे वितरित किये। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधों के जरिये स्वरोजगार सृजित किया जा सकता है। प्रोजेक्ट संयोजक डॉ. विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि वितरित किए गए औषधीय पौधों में घृतकुमारी ब्राह्मी, मंडोकपमी, लेमन ग्रास, अदुसा/वासा, लाजवंती, करी पत्ता, आंवला, गिलोय, अश्वगंधा, शतावरी, पुनर्नवा, हट जोड़ी, गुड़ल, मेहंदी, सहजान, तुलसी पत्ता, अज्वाइन, निर्गुंडी, अदरक आदि प्रजातियां शामिल हैं। इस मौके पर डॉ. नवीन भट्ट, डॉ. नंदन बिष्ट, नमामि गंगे की विश्वविद्यालय संयोजक डॉ. ममता असवाल, डॉ. भाष्कर चौधरी, डॉ. मुकेश सामंत, कूर्मांचल छात्रावास के अधीक्षक डॉ. देवेंद्र धामी, डॉ. ललित जोशी, गिरीश अधिकारी, रजनीश जोशी, चंदन लटवाल, ललित पोखरिया, गोविंद मेर, मोहन सिंह, दिनेश पटेल, गौरव उप्रेती, विजयानंद जोशी, अंकित जोशी, अंकुर कांडपाल, अतुल कुमार यादव, गौरव उप्रेती आदि शामिल रहे।


राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर ने पीपल व बरगद के पौधे लगाकर किया। कार्यक्रम में ब्लाक विज्ञान समन्वयक डा. ललित जलाल, डा. जीएस रावत, नारायण दत्त भट्ट, दीपक पांडे, देवेंद्र बिष्ट, रामचंद्र सिंह रौतेला, राम सिंह बिष्ट, हेमलता पंत, राजेंद्र कनवाल, जनक जोशी, आशुतोष साह, दिलीप बिष्ट आदि शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए।
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कार्य किया। साथ पहले लगाए पौधों में खाद डाली। प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी ने बताया कि एबीवीपी ने पर्यावरण दिवस पर उत्तरांचल प्रांत में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसी के तहत पौधारोपण किया गया है। इस पौधारोपण कार्यक्रम में नगर मंत्री पंकज बोरा, मीडिया प्रभारी राहुल कनवाल, सागर कनवाल, अंकित अनेरिया आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


फायर स्टेशन अल्मोड़ा में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में महकमे के सभी कर्मचारियों ने फायर स्टेशन परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।

Uttarakhand : कैंची धाम में उमड़ रही बाबा के भ​क्तों की भीड़, कोरोना संक्रमण के भय से गेट बंद, श्रद्धालुओं के लिए अब ‘नो एंट्री’

Breaking : टीवी न्यूज एंकर को प्रेम जाल में फंसा लड़कियों ने बनाई अश्लील क्लिपिंग ! मारपीट, लूट व ब्लैकमेलिंग ! तीन युवतियों सहित पांच गिरफ्तार

Breaking : सोशल मीडिया से बागेश्वर के फायर कर्मी के दुखड़े की भनक लगी, तो ‘संकटमोचक’ बने डीजीपी अशोक कुमार, बच्ची के इलाज को निर्गत किए 12 लाख और मानवता व प्रेरणा का दे डाला बड़ा उदाहरण

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *