किच्छा : अंडर-19, अंडर-16, अंडर-14 वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों के ऑफलाइन पंजीकरण 15 नवंबर तक – जिला अध्यक्ष

किच्छा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की जिला उधम सिंह नगर इकाई के तत्वाधान में दीपावली के बाद अंडर-19 और अंडर-16 के जिला स्तरीय और राज्य…

किच्छा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की जिला उधम सिंह नगर इकाई के तत्वाधान में दीपावली के बाद अंडर-19 और अंडर-16 के जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय ट्रायल होने की संभावना है। उक्त जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि उधम सिंह नगर के अंडर-19, अंडर-16 वर्ग के उन खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है, जो खिलाड़ी अभी तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाए थे, वे क्रिकेट खिलाड़ी अब अपना रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन करा सकते हैं। तिवारी ने बताया कि खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया 15 नवंबर तक चलेगी और पंजीकरण से वंचित खिलाड़ी क्रिकेट एसोसिएशन उधम सिंह नगर के कार्यालय वार्ड नंबर 1, करतारपुर रोड, गदरपुर में आकर ऑफलाइन फॉर्म भरकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

जिला अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि बिना पंजीकरण कोई भी क्रिकेट खिलाड़ी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ट्रॉयल प्रतिक्रिया में भाग नहीं ले पाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि इस वर्ष सीनियर वर्ग और अंडर-23 वर्ग की ट्रायल प्रतिक्रिया चल रही है, सीनियर वर्ग की ट्रायल प्रतिक्रिया अंतिम चरण में गतिमान है तथा अंडर-23 पुरुष वर्ग की ट्रायल प्रतिक्रिया जोनल स्तर पर नवंबर के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है, जबकि अंडर-19 महिला वर्ग की ट्रायल प्रतिक्रिया 28 अक्टूबर से जीएसआर क्रिकेट एकेडमी देहरादून में होनी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता तथा पंजीकरण संबंधी अन्य जानकारी के लिए क्रिकेट खिलाड़ी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

उत्तराखंड : हरिद्वार में डबल मर्डर के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *