अल्मोड़ा : यहां स्कूली बच्चों ने भरी सपनों की उड़ान, विविध प्रतियोगिताएं

✒️ विविध प्रतियोगिताओं व रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां सीएइर्न रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां कृष्ण दास साह राजकीय जूनियर हाईस्कूल, नृसिंहबाड़ी में ‘सपनों की उड़ान 2022-2023’…

सपनों की उड़ान

✒️ विविध प्रतियोगिताओं व रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

सीएइर्न रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां कृष्ण दास साह राजकीय जूनियर हाईस्कूल, नृसिंहबाड़ी में ‘सपनों की उड़ान 2022-2023’ के तहत संकुल स्तरीय विविध प्रतियोगिताओं व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें नगर क्षेत्र हवालबाग से तमाम स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सीआरसी नगर क्षेत्र दीपक वर्मा ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि संकुल समन्वय केंद्र नगर क्षेत्र हवालबाग अल्मोड़ा के समस्त विद्यालयों से आए शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों से छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाया गया। प्रतियोगिताओं में राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुरा, एनटीडी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल एनटीडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्णदास साह नृसिंहबाड़ी, जूनियर हाईस्कूल गोपालधारा, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा आदि से बच्चों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम –

नृत्य व लोकगीत प्राथमिक वर्ग : राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा प्रथम, गोपालधारा/राजपुर द्विवतीय, आर्य कन्या व कृष्णदास साह तृतीय रहा।

नाटक प्राथमिक वर्ग : राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा प्रथम व गोपालधारा/राजपुरा द्विवतीय।

नृत्य/लोकगीत जूनियर वर्ग : जीजीआईसी अल्मोड़ा प्रथम, आर्य कन्या द्विवतीय, जीजीआईसी एनटीडी तृतीय व राजकीय जूनियर हाईस्कूल एनटीडी भी तृतीय रहा।

नाटक (जूनियर वर्ग) : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा प्रथम व जूनियर हाईस्कूल गोपालधारा द्वितीय।

शैक्षिक स्टॉल (जूनियर वर्ग) : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा प्रथम व आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा द्वितीय।

सर्वश्रेष्ठ विद्यालय : एसएमसी प्राथमिक विद्यालय एनटीडी प्रथम।

काव्य प्रतियोगिता (प्राथमिक वर्ग) : तनुजा तिवारी (रा.प्रा.वि. पंचधारा) प्रथम, विवेक सिंह (रा.प्रा.वि. एनटीडी) द्वितीय।

काव्य प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) : ममता भट्ट (आर्य कन्या) प्रथम, आर्यन आर्या (जूहा एनटीडी) द्वितीय तथा एडम्स की वंदना रूवाली तृतीय रही।

निबंध प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) : रश्मि आर्या (जीजीआईसी) प्रथम, लक्ष्मण बिष्ट (गोपालधारा) द्वितीय तथा आर्य कन्या की ममता भट्ट तृतीय रही।

कला प्रतियोगिता (प्राथमिक वर्ग) : गणेश बिष्ट (गोपालधारा) प्रथम, मो. साहिल द्वितीय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा के गणेश बिष्ट तृतीय रहे।

कला प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) : योगिता शर्मा (आर्य कन्या) प्रथम, कुमकुम आर्या (इंटर कॉलेज एनटीडी) द्वितीय तथा निशिता अधिकारी (जीजीआईसी अल्मोड़ा) तृतीय रही।

इस मौके पर मो. साजिद, मंजु वर्मा, ललिता जोशी, कल्पना साह, गीता बिष्ट, इंदिरा तिवारी, गीता जंगपांगी, उमा आर्या, हेमंती रौतेला, संगीता गोस्वामी, सुनीता आर्या, मंजू, गौरव पंत, हेमा अल्मिया, हिमानी पांडे, किरन पंत, मंजू नेगी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग किया।

बेरोजगारों की सीएम पुष्कर सिंह धामी से हुई वार्ता, इन विषयों पर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *