अभी और कहर बरपायेगा कोरोना, जून माह तक मरने वालों का आंकड़ा हर दिन कर सकता है 2500 पार, द लांसेंट की रिपोर्ट ‘India’s Second COVID-19 Wave’ में कई गम्भीर खुलासे
दिल्ली। भारत सहित पूरे विश्व को परेशान कर रहे कोरोना वायरस की यह दूसरी लहर बहुत खतरनाक है। यदि सुप्रसिद्ध पब्लिक हेल्थ जर्नल द लांसेंट की रिपोर्ट पर भरोसा करें तो जून महा के आते-आते हर दिन मौत का आंकड़ा 2 हजार 500 पार जाने की सम्भावना है।
Managing India’s Second COVID-19 Wave शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट में जो अध्ययन रिपोर्ट दी गई है उसने सभी को चिंता में डाल दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली लहर के दौरान 50% मामले 40 जिलों से आते थे, जो अब घटकर 20 जिले हो गए हैं। यानी कुछ जिलों में संक्रमण काफी ज्यादा और तेजी से कहर बरपा रहा है। पिछले साल जब पहली लहर चरम पर थी तब 75 फीसदी मामले 60 से 100 जिलों से दर्ज हो रहे थे, जबकि इस बार इतने ही प्रतिशत केस मात्र 20 से 40 जिलों में ही मिलने लगे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दूसरी लहर, पहली लहर से बहुत खतरनाक है। अब पूर्व से भी अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जून तक पहुंचते-पहुंचते हालात और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे। कोरोना से हर दिन होने वाली मौतों का आंकड़ा ढाई हजार के पार निकल सकता है। गौरतलब है कि शोध से जुड़े वैज्ञानिक भारत सरकार की कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य भी हैं।
कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड 37 की मौत, 2757 नए मरीज
अध्ययन के मुताबिक, पहली लहर के दौरान दस हजार प्रतिदिन नए केसों से 80 हजार प्रतिदिन नए केस होने में 83 दिन का वक्त लगा था, लेकिन इस बार फरवरी से अप्रैल की शुरूआत तक प्रतिदन 80 हजार मामले होने में मात्र 40 दिन लगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीज ज्यादा तादाद में मिल रहे हैं। रिपोर्ट में कुछ सुझाव भी दिए गए हैं। उदाहरण के तौर पर रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में वैक्सीनेशन ड्राइव तेज करने की जरूरत है।
यहां सभी वयस्क लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाया जाना चाहिए। बता दें कि 11 अप्रैल 2021 तक, 45 वर्ष से ऊपर के 29.6% लोगों को वैक्सीन की एक या दोनों खुराक दे जा चुकी है। रिपोर्ट में वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की बात भी कही गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए भारत सरकार को कुछ और वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी पर विचार करना चाहिए। लॉकडाउन को लेकर कहा गया है निश्चित रूप से कुछ गम्भीर फैसले भारत को लेने होंगे, लेकिन लॉकडाउन के तमाम दुष्परिणाम भी सामने आ सकते हैं। सरकार को बहुत सोच-समझ कर लॉकडाउन को लेकर निर्णय लेना चाहिए।
बागेश्वर : आंधी—तूफान से एनएच पर गिरे विशाल पेड़, घंटों रहा यातायात बाधित
प्रधानमंत्री ने तोड़ा मौन, महामंडलेश्वर से की कुंभ मेला समाप्त करने की अपील
सल्ट उपचुनाव: मतदान की प्रक्रिया जारी, डीएम एवं एसएसपी ने चेक किए कई बूथ
ALMORA NEWS: पुलिस ने बुजुर्ग मतदाताओं को सहारा बनकर दी मित्र पुलिस की मिशाल
SOMESHWER: शराब के नशे में उत्पाद मचाते दो लोग गिरफ्तार
AGRA: लोगों का चालान करने निकले दरोगा का ही कट गया चालान, खुद बिना मास्क पहने समझाने लगे नियम
कोरोना को लेकर संशोधित आदेश जारी, संपूर्ण प्रदेश में रात 9 से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
ALMORA NEWS: गबन मामले में फंसे सोसायटी के सीएमडी को नहीं मिली जमानत
लापरवाही पड़ रही महंगी, अल्मोड़ा में टूटा कोरोना संक्रिमितों का रिकार्ड, कुल 69 केस