नैनीताल। सम्पूर्णानन्द शिविर एवं केन्द्रीय कारागार सितारगंज में निरूद्ध सिद्धदोष बंदी महेन्द्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी बनगवा पोस्ट खटीमा जिला ऊधम सिंह नगर की दिनांक 1 अक्टूबर को डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने निरूद्ध सिद्धदोष बंदी की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को जांच अधिकारी नामित किया है। नगर मजिस्ट्रेट एवं जांच अधिकारी प्रत्यूष सिंह ने सर्वसाधारण से अपेक्षा की है कि इस घटना के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो अथवा कोई प्रमाण एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने हों तो किसी भी कार्य दिवस में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।
नैनीताल : सादगी के साथ मनाया जाएगा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस