Bageshwar News: रेडक्रॉस सोसायटी ने मांगी मोबाइल यूनिट

-हंस फाउंडेशन को डीएम के माध्यम से भेजा प्रस्तावसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वररेडक्रॉस सोसायटी ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए हंस फाउंडेशन…

-हंस फाउंडेशन को डीएम के माध्यम से भेजा प्रस्ताव
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रेडक्रॉस सोसायटी ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए हंस फाउंडेशन से दस मोबाइल यूनिट जिले में संचालित करने की मांग की है। सोसायटी ने जिलाधिकारी के माध्यम से फाउंडेशन को मांग पत्र सौंपा है। साथ ही 15 स्थानों का रूट चार्ट भी भेजा है। यह मोबाइल सेवा पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संजीवनी का काम करेगी।
मालूम हो कि हंस फाउंडेशन मोबाइल युनिट के माध्मय से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का काम कर रही है। वर्तमान में हंस फाउंडेशन मैदानी क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन कर रहा है।कई जगह उनके काम को सराहा भी जा रहा है। रेडक्रॉस ने भी जिले के लिए दस मोबाइल मेडिकल युनिट की मांग की है। जिलाधिकारी विनीत कुमार के माध्मय से उन्होंने हंस फाउंडेशन को पत्र लिखा है। इसमें गरुड़-कौसानी, गरुड़ मैगड़ीस्टेट, बागेश्वर-रीमा, बागेश्वर-कपकोट, बागेश्वर-कांडा समेत 15 रूट चार्ट भी सौंपे हैं।

सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडे ने बताया कि उम्मीद है की फाउंडेशन के सहयोग से जल्द यूनिट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। वही मोबाइल यूनिट में इलाज और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध होती है। हंस फाउंडेशन की मोबाइल यूनिट में हर समय एक डॉक्टर, एक नर्स, एक फार्मासिस्ट और ड्राइवर तैनात रहता है। रोस्टर के अनुसार जगह-जगह पहुंचकर मरीजों की जांच करती है। जिसकी पहाड़ी जनपदों मे भी सख्त जरूरत है। इसको देखते हुए ही रेडक्रॉस सोसायटी ने जनपद में इसके संचालन को लेकर प्रस्ताव भेजा है। यदि उन्हें यह सेवा मिल गई तो यह पहाड़ों के लिए संजीवनी का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *