अल्मोड़ा न्यूज: दीपावली पर बाजार में बाहरी व्यक्तियों के पेठे की मिठाई बेचने का विरोध, पालिकाध्यक्ष से मिला मिष्ठान विक्रेता संघ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला मिष्ठान विक्रेता संघ अल्मोड़ा ने मिष्ठान विक्रेताओं के नुकसान और कोरोनाकाल को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों के शहर में खुले में पेठे…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मिष्ठान विक्रेता संघ अल्मोड़ा ने मिष्ठान विक्रेताओं के नुकसान और कोरोनाकाल को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों के शहर में खुले में पेठे की मिठाई बेचने का विरोध किया है। संघ पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामसुंदर प्रसाद से भेंट की और इस मामले पर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें संघ ने आगामी दीपावली पर्व पर बाहरी व्यक्तियों को अल्मोड़ा बाजार में खुले में पेठे की मिठाई बेचने की अनुमति नहीं देने की मांग उठाई हैं
मिष्ठान विक्रेता संघ अल्मोड़ा का शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पवार के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी से मिला। उन्होंने लॉकडाउन से उत्पन्न हालातों से मिष्ठान विक्रेताओं की आजीविका पर पड़े बुरे प्रभाव से पालिकाध्यक्ष को अवगत कराया। साथ ही कहा कि सालभर में मिठाई विक्रेताओं की दृष्टि से सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली पर्व पड़ता है। इस बार लाकडाउन में मिठाई व्यवसाय पूरी तरह ठप रहा, जिससे उनकी आजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ा है और अब दीपावली पर्व पर कुछ आशा की किरण जगी है। तो कई बाहरी व्यक्ति कुंतलों ​के हिसाब से घटिया किस्म के पेठे की मिठाई लेकर अल्मोड़ा शहर में पहुंच जाते हैं और सस्ते दामों में इस मिठाई को बाजारों में खुले में बेचते हैं। खुले में मिठाई रखने व गुणवत्ता की परख होने के कारण इससे जनस्वास्थ्य पर खतरा तो बना ही रहता है, साथ ही इनके कारण मिष्ठान विक्रेताओं को नुकसान उठाना पड़ता है।
शिष्टमंडल ने कहा कि इस बारे में संघ ने खाद्य विभाग को भी सूचित किया है। इस बार तो बाहरी व्यक्तियों का यहां आकर खुले में मिठाई बेचने से शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। शिष्टमंडल ने कहा कि मिष्ठान विक्रेता संघ ऐसे किसी भी बाहरी व्यक्ति को दीपावली पर्व में बाजार में पेठे की मिठाई नहीं बेचने देगा। मिष्ठान विक्रेता संघ ने पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से मांग की कि नगर के मिष्ठान विक्रेताओं के व्यवसाय और कोरोनाकला को ध्यान में रखते हुए किसी बाहरी व्यक्ति को दीपावली पर्व में खुले में पेठे की मिठाई बेचने की अनुमति नहीं दी जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला मिष्ठान विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, उपाध्यक्ष मदन रावत, महासचिव सोभन सिंह सिजवाली, उप सचिव पंकज बगड़वाल व कोषाध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *